हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट को लेकर अभी भी कांग्रेस में पेंच फसा नजर आ रहा है कांग्रेस हरिद्वार और नैनीताल से अभी तक कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं और सभी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लग गए हैं कांग्रेस का इन दो सीटों को होल्ड करने का एक कारण यह भी हो सकता है की कांग्रेस हरिद्वार और नैनीताल सीट पर स्वयं को जातिगत एवं सामाजिक दृष्टिकोण से मजबूत समझ रही हो, माना जा रहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर कांग्रेस हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है, हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा दावेदारी कर रहे हैं तो वहीं खानपुर से निर्दलिय विधायक उमेश कुमार के भी कांग्रेस से दावेदारी की अटकलें लगाई जा रही हैं, नैनीताल सीट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक हरीश धामी टिकट की दौड़ में हैं, अब कांग्रेस आलाकमान किस पर भरोसा व्यक्त करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा, परंतु यह निश्चित अवश्य है कि हरिद्वार और नैनीताल का चुनावी मुकाबला रोचक होने वाला है|