उत्तराखंड के 83 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होना है मतदान
शनिवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश की 543 लोकसभा सीटों एवं उत्तराखंड के 5 सीटों पर मतदान एवं मतगणना की तिथि जारी कर दी है, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होगा एवं 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे | वर्तमान लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 83 लाख है, साथ ही 1,45,220 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे | सर्वाधिक मतदाता हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में तो वहीं सबसे कम मतदाता अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में है | भौगोलिक दृष्टिकोण से हरिद्वार एवं नैनीताल लोकसभा मैदानी क्षेत्र हैं तो वहीं पौड़ी गढ़वाल, टिहरी एवं अल्मोड़ा लोकसभा पूर्णतः पर्वतीय क्षेत्र हैं जहाँ चुनाव संपन्न करवाना मतदान कर्मियों एवं प्रशासन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है कुछ मतदेय स्थलों पर तो मतदान कर्मियों को तीन दिन पहले ही रवाना कर दिया जाएगा क्योंकि यह मतदेय स्थल बेहद सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित हैं | पुरे राज्यभर में कुल 11729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहाँ लगभग 83 लाख मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे, आधी आबादी कही जाने वाली महिला मतदाता निर्णायक भूमिका में होंगी |
चुनाव आयोग के अनुसार 20 से 27 मार्च तक नामांकन जमा किए जाएंगे, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च तक है | प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में अधिकतम 95 लाख रुपए खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है | साथ ही आज से प्रशासन लाइसेंसी हथियारों को भी जब्त कर लेगा क्योंकि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है |
कयास लगाए जा रहे थे कि लोकसभा चुनाव के साथ ही मंगलौर विधानसभा उपचुनाव भी कराए जा सकते हैं परंतु निर्वाचन आयोग ने मंगलौर उपचुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं की है क्योंकि नैनीताल हाईकोर्ट में मंगलौर उपचुनाव से संबंधित याचिका दायर की गई है | आपको बता दें कि मंगलौर विधानसभा से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण यह सीट वर्तमान में रिक्त है |