रविवार की शाम RCB के प्रसंशकों के लिए बेहद यादगार साबित हुई, विमेंस प्रीमियर लीग WPL में स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकार फाइनल मुकाबला अपने नाम किया | सर्वप्रथम दिल्ली की कप्तान मैग लेनिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, बल्लेबाज सेफ़ाली वर्मा और कप्तान मैग लेनिंग ने अच्छी शुरुआत दी परन्तु बाकी बल्लेबाल RCB के गेंदबाजों के सामने कुछ ख़ास करने में असफल साबित हुए और पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई | बेंगलौर की बल्लेबाज सोफी डिवाइन, कप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर एलिस पैरी ने संभलकर और विकेट बचाकर बल्लेबाजी करते हुए RCB को फाइनल मैच में 8 विकेट से जितवाकर इतिहास की पहली ट्रॉफी अपने नाम की |
दिल्ली लगातार दूसरी बार WPL का फाइनल मुकाबला हारी है, पिछले WPL फाइनल में मुंबई के हाथों दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था | आपको बता दें कि यह विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण ही था, WPL पुरुषों के T20 लीग IPL के तर्ज पर ही प्रारम्भ किया गया है | IPL 22 मार्च से प्रारम्भ होने जा रहा है, पहला मैच चेन्नई और बेंगलौर के बीच खेला जाएगा |