प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली तीन सदस्य समिति द्वारा दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी सहित 3 सदस्य चयन समिति द्वारा कल भारतीय निर्वाचन आयोग के दो चुनाव आयुक्तों के रूप में सुखबीर सिंह संधू एवं ज्ञानेश कुमार को नियुक्त किया गया है, हालांकि कांग्रेस सासंद एवं चयन समिति के सदस्य अधीर रंजन चौधरी के द्वारा दोनों चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर असहमति प्रकट की गई है, उनके अनुसार केवल 10 मिनट पहले उनके सामने 6 उम्मीदवारों की सुची प्रदान की गई थी और इतने कम समय में दो सदस्यों का चयन करना मुश्किल था, उनके अनुसार यह केवल औपचारिकता पूरी की गई है |